कोरोनावायरस के विरुद्ध जंग / चिरायु में तैयार होंगे 600 आइसाेलेशन बेड; सागर, रीवा में भी होगी काेराेना की जांच, प्राइवेट लैब भी शामिल, 600 टेस्टिंग किट आईं

कोरोना से निपटने के लिए सरकार ने फैसला लिया है कि अब रीवा और सागर मेडिकल काॅलेज में भी कोराेना की जांच होगी। साथ ही पांच प्राइवेट लैब में भी जांच की व्यवस्था रहेगी। अब तक भोपाल में एम्स और जीएमसी में जांच होती है। इसके अलावा इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में जांच की व्यवस्था है। स्वास्थ्य विभाग ने प्राइवेट मेडिकल काॅलेजाें में इलाज की व्यवस्थाएं जुटाना शुरू कर दी हैं। चिरायु मेडिकल काॅलेज के डायरेक्टर अजय गाेयनका ने खुद आगे आकर चिरायु मेडिकल काॅलेज में काेराेना वायरस के मरीजाें के लिए आइसाेलेशन वार्ड तैयार करने की बात कही है। यहां 600 से ज्यादा अाइसाेलेशन बैड तैयार किए जा रहे हैं।


 ऑर्डर... 200 वेंटिलेटर मंगाए, अप्रैल से शुरू हो जाएगी डिलीवरी


सरकार 200 वेंटिलेटर का ऑर्डर दिया है। अप्रैल के दूसरे सप्ताह से इनकी सप्लाई शुरू हो जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक अब तक 600 टेस्टिंग किट आ चुकी हैं। 3 दिन में 1000 और आएंगी। अब तक एक लाख मास्क बनकर आ चुके हैं। रोज सप्लाई की मॉनीटिरंग हो रही है। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को ये मास्क दे रहे हैं। इसी तरह हेंड ग्ल्व्स की सप्लाई भी बढ़ाई गई है। 


इंडेक्स बनेगा कोरोना अस्पताल


इंदौर के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज को कोरोना अस्तपाल में तब्दील किया जाएगा। यहां 1100 बिस्तर हैं। आपात स्थिति से िनपटने के लिए यहां व्यवस्था रहेगी।



Popular posts
मध्य प्रदेश / 15 हजार पद : 3762 पद अतिथि शिक्षक के लिए रिजर्व, 25 से काउंसलिंग पोर्टल पर जमा होंगे दस्तावेज
कोरोना में हौसलाअफजाई / एयर इंडिया के सीएमडी बोले- दो हफ्ते में 100 से ज्यादा उड़ानें भरकर नागरिकों को निकाला, 24 घंटे कंसल्टेंसी दी; हर साथी पर गर्व
इटली का वुहान कहे जाने वाले लोम्बार्डी के डॉक्टर कह रहे- मरीजों के फेफड़ों से कागज सिकुड़ने जैसी आवाज आती है
कोरोना इफेक्ट / घरों के बाहर क्वारैंटाइन का बोर्ड लगाने पर पत्रकारों का स्वास्थ्य कर्मियों से विवाद; पूछा- अफसर भी पीसी में गए थे, उनके घर क्यों नहीं लगाया?