मध्यप्रदेश / मुख्यमंत्री को लिखा पत्र कमलनाथ ने कहा- छोटे व्यापारियों और श्रमिकों को ~7500 महीने स्वीकृत किए जाएं

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से प्रदेश के श्रमिकों, छोटे व्यापारियों एवं अन्य कमजोर वर्ग के लोगों को जीवन के अधिकार को सुरक्षित करने के लिए राहत पैकेज के रूप में आगामी दो माह के लिए न्यूनतम 7500 रुपए प्रतिमाह के हिसाब से तत्काल वितरित की जाए।


नाथ द्वारा शुक्रवार को मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कहा गया है कि देश कोरोना वायरस की महामारी से उत्पन्न एक अप्रत्याशित चुनौती का सामना कर रहा है। मप्र भी इस विषम परिस्थिति के समकक्ष खड़ा है। कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश के समस्त जिलों में लॉकडाउन प्रभावशील है, जिसके चलते दिहाड़ी श्रमिक वर्ग की आय बंद हो गई है। वे अपने परिवार के जीवन यापन के लिए दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं को भी क्रय नहीं कर पा रहे हैं। यही स्थिति प्रदेश के लाखों छोटे व्यापारियों जैसे परचून दुकानदार, मोटर मैकेनिक, साइकिल पंचर बनाने वाले, मोची, कुम्हार और पान दुकानदार की भी है। ऐसे निम्न आय वर्ग के परिवारों के समक्ष जीवन का संकट खड़ा होने लगा है।


कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा है कि प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश व आंधी से किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है। मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग करता हूं कि संकट के इस दौर में किसानों के हित में तत्काल निर्णय लें व उनकी मदद करें।



Popular posts
मध्य प्रदेश / 15 हजार पद : 3762 पद अतिथि शिक्षक के लिए रिजर्व, 25 से काउंसलिंग पोर्टल पर जमा होंगे दस्तावेज
कोरोना में हौसलाअफजाई / एयर इंडिया के सीएमडी बोले- दो हफ्ते में 100 से ज्यादा उड़ानें भरकर नागरिकों को निकाला, 24 घंटे कंसल्टेंसी दी; हर साथी पर गर्व
इटली का वुहान कहे जाने वाले लोम्बार्डी के डॉक्टर कह रहे- मरीजों के फेफड़ों से कागज सिकुड़ने जैसी आवाज आती है
कोरोनावायरस के विरुद्ध जंग / चिरायु में तैयार होंगे 600 आइसाेलेशन बेड; सागर, रीवा में भी होगी काेराेना की जांच, प्राइवेट लैब भी शामिल, 600 टेस्टिंग किट आईं
कोरोना इफेक्ट / घरों के बाहर क्वारैंटाइन का बोर्ड लगाने पर पत्रकारों का स्वास्थ्य कर्मियों से विवाद; पूछा- अफसर भी पीसी में गए थे, उनके घर क्यों नहीं लगाया?